रीठा | REETHA
रीठा के विषय में –
आज कल तो खैर हमारा खांसने से लेकर छींकना तक डिजिटल हो गया है। पर थोड़ा पीछे जाएँ तो बच्चों की राजा – रानी की कहानियों में रानी के लम्बे बालों का ज़िक्र हमें ज़रूर मिलता है। शायद इसलिए रीठा का इस्तेमाल ऐतिहासिक तौर पर सुन्दर बालों और कई त्वचा उत्पादों में किया जाता है। यही नहीं इसका उपयोग कीटनाशक दवाईयों में भी होता है। रीठा प्राकृतिक तरीके से नए स्वरूप के साथ-साथ कई नए ब्रांड्स के माध्यम से बाज़ार में लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
इसे भी पढ़ें – क्रिकेट बैट की लकड़ी कश्मीर विलो के बारे में पढ़ें
बालों के लाभकारी रीठा :
रीठा का इस्तेमाल भारत में सदियों से किया जाता रहा है। बालों के लिए रीठा की उपयोगिता किसी को बताने की जरूरत नहीं है। दादी-नानी के नुस्खे हों या फिर टीवी में आ रहे शैंपू के विज्ञापन, हर जगह रीठा के फायदों को जोर देकर बताया जाता है। बालों और सिर की त्वचा को रीठा अच्छी तरह से साफ करता है, जिससे बालों को पोषण और ऑक्सीजन मिल पाता है और बाल मजबूत बनते हैं। इसका पौधा मुख्य रूप से महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट के इलाकों जैसे कोंकण एवं गोवा में पाया जाता है। वैसे इसका पौधा नेपाल तक में पाया जाता है।
इसे भी पढ़ें – मखाना कैसे बनता है जानें
साबुन का पेड़ रीठा :
रीठा जिसे भारत में साबुन का पेड़ भी कहते हैं देश के अलग -अलग अधिकतर भागों में काफी किस्मों में पाया जाता है। सूखे रीठा में सैपोनिन बहुतायत मात्रा में होता है, जो कि इसके फल के गुदे में मौजूद होता है। सैपोनिन साबुन का एक बेहतरीन विकल्प होता है और प्रभावशाली डिटेर्जेंट बनाने में मदद करता है। वहीं, भारत के ग्रामीण इलाकों में रीठा को गर्म व सामान्य कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस वजह से यह एक अतिरिक्त फायदा भी देता है, जो कि स्किन डिजीज से बचाव है। रीठा में इंसेक्टीसाइडल, एंटी-बैक्टीरियल, एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिस वजह से यह कई प्रकार की त्वचा संबंधित समस्याओं या संक्रमणों से राहत दिलाने में मदद करता है।
रीठा के प्रयोग
बालों की सफाई के इस्तेमाल
आंखों के डायरेक्ट संपर्क से रखें दूर
सत्नपान कराने वाली महिलाएं इसका उपयोग न करें
संवेदनशील त्वचा पर इस्तेमाल वर्जित
गर्भवती महिलाएं न करें सेवन
रीठा के फायदे
बालों के लिए फायदेमंद
कीटनाशक दवाइयों में उपयोग
त्वचा संबंधित समस्याओं से बचाव
कपड़े धोने में इस्तेमाल
घावों को ठीक करने में मदद