लेमन ग्रास | LEMON GRASS

Table of Contents

लेमन ग्रास के विषय में – -

लेमनग्रास का इस्तेमाल शरीर के साथ आपकी स्किन को भी डिटॉक्स करने में मदद कर सकता है। दरअसल, लेमनग्रास की खास बात ये है कि इन पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होता है। ये न सिर्फ चेहरे में दाग-धब्बों को कम कर सकता है बल्कि ये आपकी स्किन पोर्स को अंदर से साफ कर सकता है। साथ ही आपकी स्किन ड्राई हो या ऑयली ये हर प्रकार की स्किन के लिए फायदेमंद है। साथ ही स्किन के लिए लेमनग्रास के कई फायदे हैं। इसे आप घर में आसानी से बगीचे या गमले में उगा सकते हैं।

ऑर्गेनिक लेमनग्रास स्किन में सीबम प्रोडक्शन को कम करने में मदद कर सकता है। साथ ही इसमें साइट्रिक एसिड होता है जो कि स्किन पोर्स को अंदर से साफ करता है। ये चेहरे में ऑयल को कम करने और चेहरे की ग्लो बढ़ाने में मददगार है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इसे हम अपने घर में छोटी सी जगह में भी उगा सकते हैं। बात अगर लेमनग्रास के तेल की करें, तो इसका तेल कीटाणुओं से बचाने वाले साबुन और अन्य प्रसाधन सामग्रियों को बनाने के उपयोग में लाया जाता है। हमें यकीन है कि समग्र सामग्रियों से लबरेज समृद्ध भारत को जानना हर बार की तरह आपके लिए रोचक रहा होगा।

लेमन ग्रास इस्तेमाल करने के तरीके :
• स्किन के लिए लेमन ग्रास इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं।
• जिसमें से पहला तरीका ये है कि लेमनग्रास को पीस लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
• दूसरा तरीका इसे पानी में उबाल लें और इसे पानी से अपना चेहरा धो लें।
• तीसरा तरीका ये है कि लेमन ग्रास को बादाम के तेल में पकाएं और इस तेल को लगा कर अपने चेहरे की मालिश करें।

Samagralay Review : Bageecha Mixed Herb वाह ‘ग्रास’ वाह!

आज ज़िक्र ही ऐसी पत्तियों का करने वाले हैं, जिसकी खुशबू उसकी खास पहचान है। वो सुना है ना आपने कि ये तेरा जिक्र है, या इत्र है, जब-जब करता हूं, महकता हूं…। दरअसल मेरा इशारा आज की हर दिल अजीज़ उस घास की तरफ है, जिसे सभी लेमनग्रास के नाम से जानते हैं। इस मसाले की भीनी-भीनी खुशबू हमें अंदर तक सुकून पहुंचा देती है। कभी चाय में मिलकर, तो कभी जड़ी-बूटी के रुप में दवा की तरह हमारी सेहत की संरक्षक बनकर, इसकी हमारे जीवन में अहम जगह बन चुकी है। एशिया और अफ्रीका में इसे बड़े चाव से पिया जाता है, तो उससे भी ज्यादा चहेती ये भारत की है।

लेमनग्रास की असल खुशबू और स्वाद को पहचाना है उत्तराखंड के एक ऐसे ही ब्रांड ने जिसका नाम भी उनके प्रोडक्ट्स की तरह काफी सुहाना है और वो नाम है BAGEECHA by Rajshree, ‘बगीचा’…है ना खूबसूरत नाम! सामग्रालय रिव्यूज़ में हमारे साथ जुड़ चुका है BAGEECHA और उनका प्रोडक्ट Mixed Herb Tea.

⦿ आकर्षक और साफ-सुथरी पैकेजिंग :
सच कहें तो पैकेट मिलते ही जब हमने इसे खोला और खुशबू लेनी चाही तो लगा जैसे पहाड़ों के एक बगीचे में सैर कर रहे हैं और लेमनग्रास की खुशबू आपके साथ चल रही है। कहने का मलतब ये हैं कि BAGEECHA की Mixed Herb Tea वाकई में फ्रैश हैं। इसका कारण भी है कि लेमनग्रास और उसमें मिलायी गयी सभी सामग्रियां BAGEECHA खुद से ही उगाते हैं। BAGEECHA’s products are Home picked and Homegrown.

⦿ ड्राइड हर्ब्स वाली Mixed Herb Tea :
बात करें पैकेजिंग की तो पैकेट को काफी अच्छे से सील पैक किया गया था जिसके कारण ही प्रोडक्ट की खुशबू बरकरार रहती है। ड्राइड हर्ब्स को पैक करते समय पैकेजिंग का विशेष ध्यान रखना पड़ता है जिसका ख्याल Bageecha ने बखूबी रखा है। Herbel Tea, Green Tea अधिकतर Tea Bags में मार्किट में मिलती हैं, उन बैग्स के कारण चाय स्वादिष्ट नहीं रह पातीं, लेकिन ड्राइड हर्ब्स या loose herbs वाली चाय सेहत के लिए नुकसानहेद नहीं होती बल्कि ड्राइड हर्ब्स वाली चाय को उबालकर पीने में स्वाद के साथ फायदों भी बढ़ा देती है। इसीलिए भी सामग्रालय Bageecha की Mixed Herb Tea को पीने की सलाह देते हैं।

⦿ कैसे बनाएं ड्राइड हर्ब्स वाली Mixed Herb Tea :
एक कप पानी को गर्म करने रखें। उबाल आने पर एक चम्मच Mixed Herb Tea उबले हुए पानी में मिलाएं और आंच बंद कर दें, साथ ही 3 से 5 मिनट के लिए ढक कर रखें। इससे हर्ब्स का स्वाद काफी अच्छा आता है। 5 मिनट के बाद चाय को छान लें और इसका स्वाद लें। आप चाहें को इसमें अपने स्वाद के लिए नींबू या शहद भी मिला सकते हैं। क्योंकि इस चाय में लेनमग्रास के अलावा ढेर सारी सामग्रियाँ भी मिली है जैसे – Chamomile, Rosemary, Tea Tree, Lemon Balm, Basil, Peppermint, Sage, Thyme, Caamphor, Geraniol, Rose Hip, Rease Petals and Marjoram..कुल 15 हर्ब्स के फायदे सिर्फ एक कप से आपको मिल रहे हैं तो क्यों ना Mixed Herb Tea को अपने घर लाया जाए!

सामग्रालय का अनुभव –
सामग्रालय का रिव्यू हमेशा किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के बाद ही लिखा जाता है। BAGEECHA ब्रांड की Mixed Herb Tea पीने में स्वाद के साथ-साथ या कहें उससे ज्यादा सेहत के लिए फायदेमंद है। इसीलिए अगर आप यहाँ तक पहुंच ही गए है तो एक बार नीचे दिए गए लिंक पर जाकर खुद को सेहतमंद बनाने की तरफ एक क्लिक बढ़ाएं।

Samagralay Review : Prakritik Lemongrass Soap

एक ही साबुन में हल्दी, शहद, नींबू और लेमनग्रास के गुण मिल जाएं तो कोई कैमिकल वाले साबुन क्यों इस्तेमाल करे? सामग्रालय पर पढ़िए एक नेचुरल, हैंडमेड और कैमिकल फ्री साबुन का रिव्यू जिसे बना रहे हैं Prakritik …

1 – बढ़िया पैकेजिंग :

किसी भी रिव्यु को लिखने के लिए सबसे पहले प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर ही बात की जाती है। इस बार का प्रोडक्ट है Lemongrass Soap की साबुन तो जाहिर सी बात है Lemongrass की खुशबू को बरकरार रखने के लिए पैकेजिंग बहुत ध्यान से करनी होती है क्योंकि साबुन की खुशबू के लीक होने का डर रहता है, लेकिन Prakritik की पैकेजिंग एकदम बढ़िया और सुंदर भी है।

प्यारे से एक बॉक्स में अंदर साबुन को हल्के पॉलिथीन से सील पैक किया होता है। जिससे खुसबू बरकरार रहे। साथ ही सभी पैकेजिंग और स्टेशनरी के लिए केवल पुनर्नवीनीकरण और बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग करते हैं।

2 – Key Ingredients of Lemongrass Soap :

Prakritik साबुन उत्पाद केवल 100% प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग करके हाथ से बनाए जाते हैं। Prakritik अपने साबुन पुरानी दुनिया की परंपरा के अनुसार शुद्ध आवश्यक तेलों, जंगली और जैविक जड़ी-बूटियों और प्रमाणित जैविक वनस्पति तेलों के साथ बनाते हैं, बिना किसी हानिकारक रसायनों और एडिटिव्स के। साबुन बनाने की विधि सौम्य, क्रूरता-मुक्त, नैतिक और 100% पर्यावरण-अनुकूल है। हमारे साबुन शुद्ध, प्यारे, सुगंधित, आपके और आपके परिवार के लिए स्वास्थ्यवर्धक और पर्यावरण के लिए सुरक्षित हैं।

3 – कैसे करें इस्तेमाल :

Prakritik प्राकृतिक साबुन (चेहरा और शरीर) बिना किसी कृत्रिम स्वाद, रंग और फोमिंग एजेंटों के जैव-प्रमाणित सामग्री से बना पूरी तरह से प्राकृतिक हाथ से बना है और विशेष रूप से आपकी त्वचा को सबसे प्राकृतिक और स्वस्थ तरीके से हाइड्रेटेड, नमीयुक्त और पोषित रखने के लिए तैयार किया गया है। हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त – शुष्क, सामान्य और तैलीय त्वचा। शरीर, चेहरे और बालों के लिए उपयुक्त।

4 – लोकल जगहों को प्राथमिकता :
Samagralay का हमेसा प्रयास यही रहता कि जितना हो सके लोकल प्रोडक्ट्स को हम वेबसाइट पर जगह दें। जो सामग्री जहां उगती है वहाँ पर ही उसका प्रोडक्ट तैयार होता है तो ऑथेंटिसिटी और फ्रेशनेस बरकरार रहती हैं और मिलावट होने का चांस भी कम होता है। Nesar की Red Sandalwood Soap बनती है बंगलोर में।

सामग्रालय का अनुभव –
सामग्रालय का रिव्यू हमेशा किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के बाद ही लिखा जाता है। इसीलिए अगर आप यहाँ तक पहुंच ही गए है तो एक बार नीचे दिए गए लिंक पर जाकर खुद को सेहतमंद बनाने की तरफ एक क्लिक बढ़ाएं।

लेमनग्रास के व्यंजन

  • लेमन ग्रास टी
  • लेमनग्रास नूडल्स सूप
  • लेमनग्रास कोकोनट राइस

लेमनग्रास के फायदे

  • स्वस्थ पाचन को बढ़ावा
  • वजन कम करने में प्रभावी
  • कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *