मुलेठी | Mulethi | Liquorice
मुलेठी के विषय में –
” खाई के पान बनारस वाला
खुल जाए बंद अकल का ताला “
क्या आप जानते हैं की बनारसिया पान में स्वाद के साथ साथ कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं । उसी बनारसी पान की औषधीयता बनाये रखने के लिए मुलेठी एक अहम भूमिका निभाती है ।अंग्रेज़ी में इसे LIQUORICE कहते हैं । वैसे केवल पान ही नहीं बल्कि कई खाद्य पदार्थों और जलपानों में इसका उपयोग किया जाता है । साथ ही इसके औषधीय गुण रक्त – संतुलन , पाचन या मुँह के छाले के लिए बड़े लाभदायक हैं । आज भी ; कई पान वालों के पास आपको मुलेठी इस्तेमाल में दिख जाएगी । ख़ासकर पुरानी पीढ़ी के लोग पान लगवाते वक़्त ये कहना कभी नहीं भूलते कि ” भइया मुलेठी ज़रूर दाल देना “
जरूर पढ़िये: Lemongrass से कैसे बनाएं स्वादिष्ट चाय ?
मुलेठी के व्यंजन
अदरक मुलेठी काढ़ा
मुलेठी चाय
मुलेठी के फायदे
रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा
पाचन स्वास्थ्य में प्रभावी
कोलेस्ट्रॉल स्तर पर नियंत्रण
खांसी और जुकाम पर असरदार