लैकाडोंग हल्दी | LAKADONG TURMERIC
Table of Contents
लैकाडोंग हल्दी के विषय में –
खुशबूदार और चमकदार नारंगी रंग वाली लैकाडोंग हल्दी सबसे शुद्ध और सबसे बढ़िया हल्दी मानी गई है। लैकाडोंग हल्दी भारत के पूर्वोतर राज्य मेघालय में उगाई जाती है। किसी भी हल्दी के बेहतर होने का पैमाना होता है कि उस हल्दी में करक्यूमिन की मात्रा कितनी होती है। लैकाडोंग हल्दी में करक्यूमिन हल्दी की मात्रा 7 प्रतिशत से अधिक पायी जाती है। लैकाडोंग मेघायल के जैयंतिया हिल्स / Jaintia Hills में बसी एक घाटी है जहां पर इस हल्दी की खेती की जाती है, इसी कारण इस हल्दी का नाम लैकाडोंग हल्दी पड़ा।
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र की वायगांव हल्दी के गुणकारी फायदे जानें
Golden Spice of India लैकाडोंग हल्दी
भारत, हल्दी का विश्व का सबसे बड़ा निर्यातक भी है और भारतीय हल्दी अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीमियम मूल्य प्राप्त करती है। भारत में उत्पादित हल्दी का लगभग 16 से 17 फीसदी हल्दी पाउडर, करक्यूमिन पाउडर, तेल और ओलेओरिंस सहित निर्यात के उद्देश्य के लिए उपयोग किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में भारत से हल्दी का निर्यात काफी बढ़ा है।
मेघालय की पारिस्थितिक स्थिति के कारण यहाँ पर हल्दी की खेती पिछले कुछ सालों में अधिक बढ़ी है, साथ ही अन्य राज्यों की तुलना में बहुत अधिक करक्यूमिन वाली ‘लकडोंग’ प्रजाति की हल्दी का उत्पादन करने में सक्षम भी मेघालय बना है। इस अनूठी प्राकृतिक किस्म ने इस क्षेत्र के किसानों को राज्य में सर्वोत्तम हल्दी मसाले का उत्पादन करने का सुनहरा अवसर दिया है।
इसे भी पढ़ें – कर्नाटक की ब्याडगी मिर्च क्यों है मशहूर
सेहत के लिए फायदेमंद
लैकाडोंग हल्दी में अधिक करक्यूमिन होने की वजह से इसमें antioxidents और anti-inflimatory गुण भी अधिक पाए जाते हैं। बाकि हल्दी की किस्मों में करक्यूमिन की मात्रा 2 से 4 प्रतिशत ही पाई जाती है। लैकाडोंग हल्दी की खेती प्राकृतिक रूप / Organic farming of Lakadong Turmeric से की जाती है। किसी भी प्रकार के रसायनिक खादों का इस्तेमाल इसकी खेती के लिए नहीं किया जाता, इसी कारण से लैकाडोंग हल्दी शुद्ध और ऑरगैनिक भी है।
लैकाडांग हल्दी का इतिहास
मेघालय कुछ समय पहले तक कोयला की खदानों के लिइ जाना जाता था। बड़े स्तर पर मेघालय के लोग कोयला की खदानों में काम करते थे। अपनी आर्थिक स्थिति की सुधारने के लिए लैकाडोंग की महिलाओं ने यहां पैदा होने वाली हल्दी की व्यावसायिक तौर पर खेती करनी शुरू की जिसके बाद लैकाडोंग हल्दी के गुँणों के कारण इसकी मांग काफी बढ़ने लगी और आज भारत समेत बाहर के देशों में भी लैकाडोंग हल्दी की सप्लाई की जाती है। सेहत के लिए गुणकारी इस हल्दी को भारत सरकार की तरफ जीआई टैग ( GI Tagged Lakadong Turmeric) भी दिया जा चुका है।
Samagralay Review : Farm Connect Lakadong Turmeric :
दुनिया की सबसे बेहतर हल्दी 7 से 9 % अधिक करक्यूमिन (curcumin) वाली Lakadong वो भी सीधे मेघालय के खेतों से….जी हां, भारत में पयी जाने वाली दुनिया की सबसे बेस्ट हल्दी के बारे में जानें हमारे रिव्यू पेज पर Farm Connect की Lakadong Turmeric के बारे में।
सेफ और साफ-सुथरी पैकेजिंग :
पैकेट पूरा खोला भी ना हो और डिब्बे में से हल्दी की तेज सुगंध आपको मिल जाए तो समझिए आपने सही हल्दी का चुनाव किया अपने खाने के लिए। यही कमाल किया लैकाडांग की हल्दी ने। एकदम साफ सुथरे डिब्बे में पैक है ये खुशबूदार और ऑरगैनिक हल्दी एकदम स्वच्छ, जैविक और पौषण तत्वों से भरपूर होती है और इसमें करक्यूमिन की मात्रा भी 7 प्रतिशत से अधिक की है जो अपने आप में किसी भी हल्दी की सबसे जरूरी क्वालिटी है। करक्यूमिन जितना अधिक होगा हल्दी भी उतनी ही लाभदायक होती है।
सुगंध से भरपूर :
आजकल के खाने में खुशबू गायब हो चुकी है। रयासनिक खादों और प्रदूषित पानी की वजह से फसलों का पोषण खत्म होता है और उपज में भी खुशबू नहीं रहती इसीलिए खाने के लिए वही हल्दी चुनिए जो रसायन मुक्त हों। सामग्रालय पर भरोसा कर आप लैकाडांग हल्दी को अपने खान-पान में शामिल कर सकते हैं जिसकी खुशबू आपको सही प्रोडक्ट होने का एहसास दिलाती है।
सेहत के लिए खजाना है लैकाडांग हल्दी
• खांसी होने पर सेवन
• जुकाम को ठीक करे
• घावों पर लगाएं
• एंटी-वायरल का काम करे
लैकाडांग हल्दी के उपयोग :
खाने में, कॉस्मेटिक्स में, दवाईयों के तौर पर, फेस मास्क, फार्मास्युटिकल में, हर्बल फूड- सप्लीमेंट्स में लैकाडांगहल्दी का खासा इस्तेमाल किया जाता है। लेकिनम अगर आपको शुद्ध हल्दी का इस्तेमाल करना है तो Farm Connect की हल्दी का इ्स्तेमाल करें जो मेघालय राज्य में उगाई जाती है और फिर दुनिया भर में सप्लाई की जाती है।
सामग्रालय का अनुभव :
हमारे लिए Farm Connect की Lakadong Turmeric को टेस्ट करने का अनुभव काफी अच्छा रहा क्योंकि ये शुद्ध और लोकल हल्दी है जो सामान्यत: बाजारों में भी आजकल मिल तो रही है लेकिन शद्ध रूप से नहीं मिलती या आम जनमानस के पास इसकी जानकारी नहीं है, जो स्वाद के साथ या कहें उससे ज्यादा सेहत के लिए फायदेमंद है। इसीलिए अगर आप यहाँ तक पहुंच ही गए है तो एक बार नीचे दिए गए फोन लिंक पर जाकर खुद को सेहतमंद बनाने की तरफ एक कदम बढ़ाएं।
लैकाडोंग हल्दी का सेवन
- लैकाडोंग हल्दी और नींबू का केक
- लैकाडोंग हल्दी अदरक चाय
- दूध के साथ मिलाकर पिएं
- दवाओं, स्किन केयर में इस्तेमाल
लैकाडोंग हल्दी के फायदे
- खांसी, जुकाम के संक्रमण में आराम
- पाचन ठीक रखे
- डायबिटीज को कम करे
- चेहरे के दाग धब्बे कम करे