Multani Mitti | मुल्तानी मिट्टी
Table of Contents
मुल्तानी मिट्टी के विषय में
मुल्तानी मिट्टी एक औषधीय मिट्टी है, जिसे शरीर पर लगाने के काम में लिया जाता है। पुराने समय में इसका उपयोग बाल धोने आदि के लिए किया जाता रहा है। आज के समय में स्नान करने फेस पैक आदि के लिए प्रयोग करते हैं। चर्मरोगों को समाप्त करने एवं त्वचा को मुलायम रखने में बहुत सहायक है। तैलीय त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर लगाना चाहिए और शुष्क त्वचा के लिए इसे दूध, शहद या दही के साथ प्रयोग करना चाहिए।
कहां पाई जाती है मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी खासकर राजस्थान के जैसेलमेर में पायी जाती है। यहां पर छोटे-छोटे चट्टानों के से ये बड़े-बड़े टुकड़ों में निकाली जाती है। बाद में चाहें तो छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर या महीन पाउडर के रूप में पीसकर बाजारों में बेचा जाता है। मुल्तानी मिट्टी,जिसे आमतौर पर “फुलर्स अर्थ” के नाम से जाना जाता है, त्वचा और बालों के लिए प्रकृति का एक उपहार है। इसका रंग सफेद से पीला, गंधहीन और स्वादहीन होता है। यह मुहांसों, दाग-धब्बों, तैलीय और बेजान त्वचा के लिए एक प्राकृतिक समाधान है।
किस काम आती है मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करती है और पिंपल्स को रोकती है क्योंकि इसमें अवशोषक गुण होते हैं। इसमें क्लींजिंग और कूलिंग प्रॉपर्टी भी होती है जिसके कारण यह त्वचा से अतिरिक्त गंदगी को हटा देता है। मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाने से इसके कसैले और रोगाणुरोधी गुणों के कारण मुँहासे को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
बालों के लिए गुणकारी मुल्तानी मिट्टी
यह स्कैल्प को साफ करने और रूसी को प्रबंधित करने में भी मदद करता है। बालों में लगाने पर मुल्तानी मिट्टी बालों को चमक प्रदान करती है और बालों को झड़ने से रोकती है। बालों का घनत्व बढ़ाने के लिए आप इसे जैतून के तेल या नारियल के तेल के साथ भी लगा सकते हैं।
Samagralay Review : Rhabits Multani Millti Powder
हर दिन बाजार में एक नए ब्यूटी प्रोडक्ट दिखाई देता है मगर इन सब में पीछ रह गए हैं प्राकृतिक तरीकें जो बिना किसी कैमिकल के हमारी त्वचा को बेहतर बनाते थे। ऐसा ही एक प्रोजक्ट है मुल्तानी मिट्टी। मुल्तानी मिट्टी पाउडर को कैसे प्राप्त कर सकते हैं जाने इस रिव्यू में….
1- पैकेजिंग :
Rhabits की पैकेजिंग नाॉमल है साथ ही लेबेलिंग काफी अच्छी है। सभी प्रकार के नियम जैसे उपयोग करने के अलग-अलग तरीके पैकेट पर ही लिखे गए है ताकि ग्राहक को किसी तरह की परेशानी न हो प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने में।
2- कैसे करें इस्तेमाल :
मुलतानी मिट्टी नेचुरल है तो इसे कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे –
Fce Pack- Fighting Acne
Face Wash-Reducing Oil
Skin-Balancing & Brightening
Hair Pack- Smooth Hair
Stomach Pack – Reduce gas and Acidity
3 – स्किन को रखे साफ़ और चमकदार:
Rhabits Multani Millti Powder (चेहरा और शरीर) बिना किसी कृत्रिम स्वाद, रंग और फोमिंग एजेंटों के जैव-प्रमाणित सामग्री से बना पूरी तरह से प्राकृतिक हाथ से बना है और विशेष रूप से आपकी त्वचा को सबसे प्राकृतिक और स्वस्थ तरीके से हाइड्रेटेड, नमीयुक्त और पोषित रखने के लिए तैयार किया गया है। हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त – शुष्क, सामान्य और तैलीय त्वचा। शरीर, चेहरे और बालों के लिए उपयुक्त।
4 – लोकल जगहों को प्राथमिकता :
Samagralay का हमेसा प्रयास यही रहता कि जितना हो सके लोकल प्रोडक्ट्स को हम वेबसाइट पर जगह दें। जो सामग्री जहां उगती है वहाँ पर ही उसका प्रोडक्ट तैयार होता है तो ऑथेंटिसिटी और फ्रेशनेस बरकरार रहती हैं और मिलावट होने का चांस भी कम होता है।
सामग्रालय का अनुभव –
सामग्रालय का रिव्यू हमेशा किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के बाद ही लिखा जाता है। इसीलिए अगर आप यहाँ तक पहुंच ही गए है तो एक बार नीचे दिए गए लिंक पर जाकर खुद को सेहतमंद बनाने की तरफ एक क्लिक बढ़ाएं।
मुल्तानी मिट्टी के उपयोग
- बाल धोने के लिए
- स्कैल्प साफ करने के लिए
- मुहांसों को दूर करने कि लिए
- चर्मरोगों को दूर करने के लिए
मुल्तानी मिट्टी के फायदे
- इसमेंएंटीसेप्टिक गुण
- ब्लड सर्क्यूलेशन
- पिग्मेंटेशन कम होती है
- सूजन कम होती है