जट्रोफा
जट्रोफा पौधे को इससे बनने वाले तेल के लिए जाना जाता है। ऐसे पौधे (तिलहन) जिनसे तेल निकलता है उन सब में जट्रोफा हमेशा हरा-भरा, फूलों से लदा हुआ, मुलायम, चिकनाईयुक्त लकड़ी वाला झाड़ीदार पौधा है। इसका वानस्पतिक नाम जट्रोफा करकास है। मौलिक रूस इसे अफ्रीका और दक्षिणी अमेरिका का पौधा माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि दुनियाभर में पुर्तगालियों के द्वारा जट्रोफा को दूसरे देशों में ले जाया गया।