सफेद मिर्च

सफेद मिर्च

अभी तक आप सब ने लाल, हरी या काली मिर्च के बारे में ही सुना होगा लेकिन अपनी थोड़ी जानकारी बढ़ाएं इन सब से अलग ‘सफेद मिर्च / White Pepper’ के बारे में जानकर। जी हाँ, सफेद मिर्च / White Pepper भी होती है और बिल्कुल हमारे खाने और सेहत दोनों के लिए काफ फायदेमंद भी होती है। सफेद मिर्च में कैलोरी भी कम होती है और यह आतों के बेहतर स्वास्थ के लिए काफी लाभदायक है। सफेद मिर्च काली मिर्च की तुलना में कम तीखी होती है। सफेद मिर्च को दखनी मिर्च के नाम से भी जाना जाता है।

गुच्छी मशरुम

गुच्छी मशरुम

मशरूम से बने व्यंजन तो हम सब ने जरूर खाए होंगें लेकिन मशरूम की किस्मों के बारे में जानकारी कम ही होती है। आज बात होगी ‘गुच्छी मशरूम’ के बारे में। गुच्छी मशरूम कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इसका औषधीय नाम मार्कुला एस्क्यूपलेटा है। गुच्छी मशरूम को स्पंज मशरूम के नाम से जाना जाता है जो स्वाद में बेजोड़ होता है। भारत और नेपाल में इसे स्थानीय भाषा में छतरी, टटमोर या घुंघरू कहा जाता है। गुच्छी कश्मीर, चंबा, कुल्लू, शिमला, मनाली समेत हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के जंगलों में कुदरती पाई जाती है।

गोंगुरा

गोंगुरा

गोंगुरा एक पत्तेदार पौधा है। जिसे कई तरीकों से उपयोग किया जाता है, जिसमें सबसे लोकप्रिय है इसका अचार। गोंगुरा की दो किस्में पाई जाती हैं, हरे तने वाले पत्ते और लाल तने वाले पत्ते। लाल तने वाली किस्म हरे तने वाली किस्म की तुलना में अधिक खट्टी होती है। यही कारण है कि इनका उपयोग अचार के रूप में व्यापक रूप से किया जाता है।
दक्षिणी पट्टी के कई घरों में, इन्हें घर के बगीचे में उगाया जाता है।