सोयाबीन
देश आजाद हुआ, और स्वतंत्र हो गईं ऐसी कई खाद्य सामग्रियां, जो रह-रह कर हमारे सामने आने लगीं। इन्हीं में से एक थी सोयाबीन, जिसे सोयानट्स भी कहा जाता है। इस सोयाबीन ने किचन शेफ को कई लजीज रेसिपीज बनाने के मौके दिए और सेहत को लेकर सतर्क रहने वाले लोगों को सोयाबीन खाने की वैरायटीज।