मिसवाक
मिसवाक (Miswak) का नाम हम सबने जरूर सुना होगा लेकिन मिसवाक के फायदों या वह किस प्रकार से उगता है या बनता है इस बारे में जानकारी कम ही होती है। सामग्रालय में हम ऐसे ही गुणकारी सामग्रियों के बारे में जानकारी देते हैं। मिसवाक एक वृक्ष की टहनी होती है या कहें मिसवाक पेड़ की टहनियों की दातून को ही मिसवाक नाम से जाना जाता है। मिसवाक की लकड़ी में एक नमक और खास प्रकार का रेजिन पाया जाता है जो दातों में चमक पैदा करता है।