वज्रदंती | Barleria prionitis
वज्रदंती के विषय में –
आयुर्वेद ने हमें कई ऐसी आयुर्वेदिक औषधियाँ दी हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को विस्तार से पता नहीं होता। ऐसी ही एक जड़ी-बूटी का नाम है वज्रदंती। वज्रदंती एक बरसाती पौधा है जो बरसात के मौसम में दिखाई देता है। इसे आप पहाड़ी इलाकों और नदी के किनारे ज्यादा देखेंगे। वज्रदंती भारत में कई जगह आसानी से उपलब्ध है। वज्रदंती पीले रंग के फूलों वाला एक सुंदर पौधा होता है, जो एशिया व अफ्रीका के कई क्षेत्रों में पााया जाता है।
यह भी पढ़ें – giloy
आयुर्वेद में यह काफी चर्चित नाम है। इसका सेवन आपको कई बीमारियों से राहत दिलाता है। पुराने समय से ही पारंपरिक चिकित्सा के लिए इसका उपयोग होता आ रहा है। वज्रदंती बुखार, सांस, संबंधी समस्याओं के साथ ही दातों और जोड़ों के दर्द में भी काफी मददगार साबित होता है। वज्रदंती अनेक औषधीय पौधों गुण वाला पौधा है, जिसके फूल, पत्तों व जड़ों आदि के इस्तेमाल से अनेक प्रकार की आयुर्वेदिक दवाएं बनाई जाती हैं।
इस पौधे का अंग्रेजी नाम बारलेरिया प्रायोनाइटिस (Barleria prionitis) है। आयुर्वेद में भी इस पौधे को काफी महत्व दिया जाता है और इसके फूल, पत्ते, तने व जड़ों आदि से अनेक प्रकार की दवाएं बनाई जाती हैं। आयुर्वेद के अनुसार वज्रदंती दांत व मसूड़ों को शक्ति प्रदान करता है और साथ ही इनमें होने वाले रोगों को भी दूर रखता है। वज्रदंती से दांतों का मंजन करने से दांतों में दर्द नहीं रहता और वे सफेद चमकते रहते हैं।
यह भी पढ़ें – Buransh
वज्रदंती में कई ऐसे खास प्रकार के तत्व पाए जाते हैं, जिनसे गुर्दे में मौजूद पथरी कमजोर होने लगती है और यह पेशाब के साथ घुलकर बाहर आने लगती है। वज्रदंती शरीर में एक डाईयुरेटिक के रूप में भी काम करता है। एक दवा के रूप में वज्रदंती का सेवन करना आमतौर पर सुरक्षित माना गया है।
हालांकि, इसका लंबे समय तक या अधिक मात्रा में सेवन करने से निम्न समस्याएं हो सकती हैं -पेट में गंभीर दर्द या ऐंठन महसूस होना, बार-बार डकार आना या सीने में जलन, जी मिचलाना या उल्टी, एलर्जी होना आदि। हालांकि, आपको किस प्रकार और कितनी मात्रा में वज्रदंती का इस्तेमाल करना चाहिए इस बारे में जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
वज्रदंती का सेवन
काढ़ा बनाकर
पत्तों के रस को गर्म पानी के साथ
पत्तों व टहनियों को पानी में उबालकर
वज्रदंती के फायदे
दातों व मसूड़ों बनाए मजबूत
पाचन क्रिया सही रखना
गठिया के रोग को दूर करना