English Title | Hindi Title

Table of Contents

गुड़हल के विषय में -

गुड़हल या जवाकुसुम वृक्षों के मालवेसी परिवार से संबंधित एक फूलों वाला पौधा है। इसका वनस्पतिक नाम है- हीबीस्कूस् रोज़ा साइनेन्सिस। गुड़हल के फूल को जमाएका के नाम से भी जाना जाता है। एक ओर जहां ये फूल देखने में बहुत सुंदर और नाजुक होता है वहीं कई तरह से फायदेमंद भी है।

गुड़हल की कुछ प्रजातियों को उनके सुन्दर फूलों के लिये उगाया जाता है। नीबू, पुदीने आदि की तरह गुड़हल की चाय (Hibiscus Flower Tea) भी सेहत के लिए अच्छी मानी जाती है। गुड़हल की एक प्रजाति ‘कनाफ’ का प्रयोग कागज बनाने में किया जाता है। एक अन्य प्रजाति ‘रोज़ैल’ का प्रयोग प्रमुख रूप से कैरिबियाई देशों में सब्जी, चाय और जैम बनाने में किया जाता है।

इसे भी पढ़ें – बुरांश के चमत्कारी गुण

दक्षिण भारत के मूल निवासी गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल बालों की देखभाल के लिये करते हैं। इसके फूलों और पत्तियों को पीस कर इसका लेप सर पर बाल झड़ने और रूसी की समस्या से निपटने के लिये लगाया जाता है। इसका प्रयोग केश तेल बनाने में भी किया जाता है।

इसे भी पढ़ें – अपराजिता के फूल से बनी नीली चाय

भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के अनुसार सफेद गुड़हल (Benefits Of Hibiscus Flower) की जड़ों को पीस कर कई दवाएँ बनाई जाती हैं। मेक्सिको में गुड़हल के सूखे फूलों को उबालकर बनाया गया पेय एगुआ डे जमाईका अपने रंग और तीखे स्वाद के लिये काफी लोकप्रिय है।

अगर इसमें चीनी मिला दी जाय तो यह क्रैनबेरी के रस की तरह लगता है। डायटिंग करने वाले या गुर्दे की समस्याओं से पीड़ित व्यक्ति अक्सर इसे बर्फ के साथ बिना चीनी मिलाए पीते हैं, क्योंकि इसमें प्राकृतिक मूत्रवर्धक गुण होते हैं। गुड़हल के फूल का अर्क दिल के लिए उतना ही फायदेमंद है जितना रेड वाइन और चाय। इस फूल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखने में मददगार होते हैं।

Samagralay Review : Naturally Pahadi की BAAN Hibiscus Tea

BAAN को गढ़वाल में कहा जाता है खूबसूरत। Naturally Pahadi की BAAN Hibiscus Tea भी दिखने में तो खूबसूरत है ही साथ ही सेहत के लिए काफी हेल्दी है। BAAN Hibiscus Tea एक हेल्दी ऑप्शन है जो हर्बल चाय पीना पसंद करते हैं। पढ़िए रिव्यू BAAN Hibiscus Tea के बारे में…..

⦿ आकर्षक पैकेजिंग :

जैसा की आप फोटोज में देख पा रहे हैं Naturally Pahadi की चाय की पैकेजिंग काफी सुंदर है प्रोजक्ट के नाम की ही तरह। Solid container में चाय को पैक किया गया है जिसकी ब्रांडिंग भी अच्छे से की गई है। हमारा आधा दिल को पैकेजिंग देख कर ही खुश हो गया।

⦿ स्वाद के साथ बजट फ्रैंडली भी:

Naturally Pahadi के प्रोडस्ट्स की खास बात ये भी है कि ये Hibiscus के फूलों को खुद से ही अपने खेतों में उगाते हैं और वहीं से आप सब के लिए चाय के रूप में आपके घरों तक डिलीवर होती है, जिसमें किसी भी प्रकार की बाहरी खुशबू या खेतों में फर्टीलाइज़र्स, कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं किया जाता ताकि फूलों की महक और स्वाद प्राकृतिक बना रहे।

⦿ Ingredients of BAAN Hibiscus Tea:

Nettle
Lavender
Hibiscus

जड़ी-बूटियों से युक्त काढ़ा एक सुपरफूड की तरह है और आपके शरीर और आत्मा को गहरा पोषण प्रदान करने का एक अद्भुत तरीका है। बिछुआ, लैवेंडर, हिबिस्कस के इस जादुई मिश्रण में एक हल्की सुगंध है जो मिट्टी की सुगंध के साथ मीठी और पुष्पयुक्त है। पहला तीखा घूंट वुडी मिड टोन की जगह ले लेता है और अंत में हल्के तीखेपन के साथ समाप्त होता है।

⦿ कैसे बनाएं BAAN Hibiscus Tea

चाय बनाने के लिए, प्रति कप में लगभग एक चम्मच Hibiscus Tea का उपयोग करें। Hibiscus Tea ऊपर उबलता पानी डालें और फिर 5 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद छानकर पी लीजिए। अपने स्वादनुसार चाहें शहद भी मिला सकते हैं।

⦿ General Usage:

Hot brewing like tea
Cold brewing
Infuse with cocktails

⦿ सामग्रालय का अनुभव:

सामग्रालय का रिव्यू हमेशा किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के बाद ही लिखा जाता है। Naturally Pahadi ब्रांड की Hibiscus Tea स्वाद के साथ या कहें उससे ज्यादा सेहत के लिए फायदेमंद है इसीलिए अगर आप यहाँ तक पहुंच ही गए है तो एक बार नीचे दिए गए लिंक पर जाकर खुद को सेहतमंद बनाने की तरफ एक क्लिक बढ़ाएं।

गुड़हल के उपयोग

  • सुखाकर पाउडर का सेवन
  • लेप की तरह लगाना
  • जैम, जूस बनाना
  • दवाई बनाने में उपयोग

गुड़हल के फायदे

  • बालों को पोषण देना
  • रूसी, डैंड्रफ दूर करना
  • मूंह के छाले दूर करना
  • खून की कमी दूर करे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *