कैमोमाइल | CHAMOMILE
Table of Contents
कैमोमाइल/Chamomile चाय के विषय में :
आपने Lemon Tea, Mint tea, Green Tea व Ginger Tea का कभी न कभी सेवन जरूर किया होगा। कभी स्वाद के लिए तो कभी सेहत के लिए। लेकिन आज हम आपको इन सबसे अलग एक चाय के बारे में बता रहे हैं, वो है कैमोमाइल टी/Chamomile Tea। दरअसल कैमोमाइल टी सबसे हेल्दी ड्रिंक्स में से एक है जो एक तरह की हर्बल चाय भी है और जो काफी लोकप्रिय भी है। आपको बता दें कि कैमोमाइल/Chamomile मूल रूप से एक जड़ी-बूटी है जो एक फूल है। कैमोमाइल चाय को कैमोमाइल/Chamomile नामक फूलों की मदद से ही बनाया जाता है।
इसे भी पढ़े – नीली चाय/ Blue Tea
सेहत के लिए कैसे गुणकारी है कैमोमाइल/Chamomile:
कैमोमाइल टी में शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं और इसमें कैफीन नहीं होता। इसका स्वाद हल्का मीठा होता है. कैमोमाइल/Chamomile टी में एंटीइंफ्लेमेटरी और फ्लेवोनोइड नामक तत्व पाया जाता है जो कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करते है। कैमोमाइल टी को दिल की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। इतना ही नहीं इसके सेवन से डायबिटीज को भी कंट्रोल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – बुरांश फूल, सेहत का साथी
तनाव को कम करती कैमोमाइल / Chamomile :
कैमोमाइल टी को पेट के लिए काफी अच्छा माना जाता है। कैमोमाइल टी पेट में अल्सर फैलाने वाले हेलिकोबैक्टर पाइलोरी नामक बैक्टीरिया को भी पनपने से रोकती है, जिससे अल्सर होने का खतरा कम हो सकता है। इस चाय का इस्तेमाल तनाव को कम करने और अनिंद्रा को हराने के लिए कारगर है। कैमोमाइल टी की खास बात ये है कि इसे रात को सोने से पहले पिया जाता है। भारत देश के पहाड़ी इलाकों में इसकी खेती साल भर होती है, तो वहीं राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार में इसे सर्दियों में उगाया जाता है।
Samagralay Review : O’IJA कैमोमाइल चाय
फूलों को भला कौन नहीं पसंद करता! फूलों की खुशबू हो, रंग हो या फिर उनका स्वाद, जीवन में हमेशा बना ही रहना चाहिए। लेकिन आजकल के भागदौड़ और तनाव भरी लाइफस्टाफल में लोगों का प्रकृति से रिश्ता जो है वो थोड़ा सा दूर होता जा रहा है। तो ऐसे में ये कमी पूरी करते हैं सामग्रालय के रिव्यूज़, जो आपकी इन परेशानियों से लड़ने के लिए सुझाते है प्राकृतिक, जैविक और हेल्दी खाने की जगहें और ब्रांड्स।
आज के सामग्रालय रिव्यूज़ में हम बता रहे है उत्तराखंड राज्य के नैनीताल के खेतों से सीधे आपके घरों तक पहुंचने वाली कैमोमाइल/Chamomile चाय के बारे में जिसे बनाते हैं O’IJA.
⦿ आकर्षक और साफ-सुथरी पैकेजिंग : O’IJA के प्रोडक्ट्स की पैकिंग मन को खुश करने वाली होती है। O’IJA प्रोडक्ट्स को एक बेहद ही क्यूट सी जूट की एक पोटली में पैक किया जाता है जिसमें ऐयर टाईट पैकेट में रखे गए कैमोमाइल/Chamomile चाय की खुशबू बरकरार रहती है और यही सबसे ध्यान देने वाली बात है क्योंकि फूलों से बने प्रोडक्ट्स में खुशबू को बरकरार रखना सबसे बड़ा चैलेंज होता है जिसे O’IJA ने बखूबी निभाया।
⦿ स्वाद के साथ बजट फ्रैंडली भी- O’IJA के प्रोडस्ट्स की खास बात ये भी है कि O’IJA कैमोमाइल/Chamomile के फूलों को खुद से ही अपने खेतों में उगाते हैं और वहीं से आप सब के लिए चाय के रूप में आपके घरों तक डिलीवर होती है, जिसमें किसी भी प्रकार की बाहरी खुशबू या खेतों में फर्टीलाइज़र्स, कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं किया जाता ताकि फूलों की महक और स्वाद प्राकृतिक बना रहे।
⦿ O’IJA कैमोमाइल/Chamomile चाय- दालचीनी/Cinnamon और Himalayan Green Tea के फ्यूज़न के साथ बनाई गई है जो बॉडी डिटोक्स, वज़न कंट्रोल, मांशपेशियों को रिलैक्स करने, तनाव दूर करने और अच्छी नींद के लिए बेहज जरूरी भी है। साथ ही O’IJA के प्रोडक्ट्स बजट फ्रैंडली भी हैं।
⦿ कैसे बनाएं कैमोमाइल/Chamomile चाय – चाय बनाने के लिए, प्रति कप में लगभग एक चम्मच सूखे कैमोमाइल फूलों का उपयोग करें। कैमोमाइल फूलों के ऊपर उबलता पानी डालें और फिर 5 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद छानकर पी लीजिए। अपने स्वादनुसार चाहें शहद भी मिला सकते हैं।
⦿ सामग्रालय का अनुभव- सामग्रालय का रिव्यू हमेशा किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के बाद ही लिखा जाता है। O’IJA ब्रांड की कैमोमाइल/Chamomile स्वाद के साथ या कहें उससे ज्यादा सेहत के लिए फायदेमंद है इसीलिए अगर आप यहाँ तक पहुंच ही गए है तो एक बार नीचे दिए गए लिंक पर जाकर खुद को सेहतमंद बनाने की तरफ एक क्लिक बढ़ाएं।
कैमोमाइल के व्यंजन
- पैपरमिंट, वैलेरियन रूट, लिकोराइस
- कैमोमाइल फ्लावर्स के साथ ही लेमनग्रास
- लेवेंडर और मोरिंगा फ्लेवर्स में इस चाय को पिया जाता है।
कैमोमाइल चाय के फायदे
- ब्लड शुगर को कम करना
- स्किन को हेल्दी रखना
- स्किन को बैक्टीरियल
- संक्रमण से बचाना