गन्ने के रस वाला गुड़ | Suagrcane Jaggery
Table of Contents
गन्ने के गुड़ के विषय में :
गुड़ (Sugarcane Jaggery) एक प्राकृतिक स्वीटनर है जिसे आप अपनी डाइट में कई तरह से प्रयोग कर सकते हैं। आप चाहें तो गुड़ को चीनी के विकल्प के रूप में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। गुड़ की मदद से ढेरों स्वादिष्ट चीजें तैयार की जाती हैं। आमतौर पर गन्ने के रस से गुड़ तैयार किया जाता है जो पूरे साल आसानी से बाजारों में मिल जाते हैं। गुड़ खाने से अलग अलग न्यूट्रिशनल वैल्यू (Nutritional Value)भी मिलती है।
इसे भी पढ़ें – खजूर गुड़ (Palm Jaggery) कैसे बनता है जानें
गुड़ के फायदे
गुड़ का इतिहास बेहद ही पुराना रहा है। गुड़ अनरिफाइंड होता है जिस वजह से इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, फॉस्फोरस पाए जाते हैं। इस वजह से इसे चीनी से कहीं अधिक हेल्दी माना जाता है। तो आइए जानते हैं कि गुड़ कितने प्रकार के होते हैं और इनके खाने के क्या क्या फायदे (Health Benefits) हैंः
इसे भी पढ़ें – जानें चीनी का विकल्प स्टीविया के बारे में
गुड़ के पौष्टिक तत्व
गन्ने का गुड़ सबसे ज्यादा लोकप्रिय और इस्तेमाल किया जाता है। यह गुड़ गन्ने के रस (Sugarcane Juice) से बनाया जाता है। इस गुड़ का अलग ही स्वाद और बनावट होती है। इसमें कई जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। मसलन, कैल्शियम, आयरन, जिंक और फॉस्फोरस आदि। इसके सेवन से एनीमिया जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। गन्ने का गुड़ हमारे लिवर को भी डिटॉक्सीफाई करता है और इम्युनिटी को बूस्ट करता है। इसका रंग हल्का पीला से भूरा रंग लिये होता है।
क्यों फायदेमंद है गुड़ खाना
- ठंड के मौसम में गुड़ खाना हमारे शरीर के लिए लाभदायक होता है।
- सबसे पहले तो गुड़ में नैचुरल शुगर होती है जो ऊर्जा प्रदान करती है और ठंड से बचाती है।
- गुड़ को खाने से हमारा शरीर गर्म रहता है।
- गुड़ में आयरन और कैल्शियम पाया जाता है जो हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है।
- सर्दियों में गुड़ खाने से हमारी इम्यूनिटी भी बढ़ती है जिससे हमें सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से बचाव होता है।
- गुड़ में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो हमारी कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं।
- गुड़ हमारे पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है और शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।
Samagralay Review :गन्ने का गुड़ (Kisan Organic Jaggery Powder)
सर्दियां आएं और गुड़ की खुशबू ना आए् तो सर्दी का मजा कम हो जाता है। गुड़ का इस्तेमाल पुराने समय से ही हो रहा है जो रिफाइंड शुगर से बेहतर विकल्प है सेहत को अच्छा रखने के लिए। इस रिव्यू में पढ़िए कैसे खजूर का गुड़ फायदेमंद भी है और खजूर गुड़ का सबसे बढ़िया प्रोडक्ट कैसे और कहां से ऑर्डर कर सकते हैं।
⦿ आकर्षक पैकेजिंग :
गुड़ चूंकि बाहर रखने पर काला पड़ने लगता है और सख्त भी हो जाता है इसीलिए Kisan Organic Jaggery को पीस कर एयर टाईट डब्बे में पैक किया गया है जिससे प्रोडक्ट को रखने और इस्तेमाल करना आसान रहे साथ ही खराब भी ना हो। पैकेजिंग काफी अच्छी की गई है।
⦿ Kisan Organic Jaggery :
Kisan जो गन्ने उगाते हैं वो ऑरगैनिक तरीकों से उगाए जाते हैं जिसमें किसी तरह के हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इसीलिए इनका प्रोडक्ट स्वाद और सेहत दोनें के लिए बढ़िया है।
⦿ स्वाद में बेहतरीन :
त्योहार के मौसम में अनेक मिठाई हम सब बनाते और खाते हैं, लेकिन उनमें रिफाइंड शुगर की मात्रा बेहद अधिक होती है इसीलिए गुड़ के स्वाद और मिठास को अपनाना सेहत के लिहाज से भी अच्छा है।
सबसे बढ़िया बात ये हैं कि गुड़ से बने व्यंजन ज्यादा स्वादिष्ट भी लगते हैं।
आप इसे मनचाहे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं:
- लड्डू
- चाय में मिलाएं
- खीर बनाएं
- मिठाइयां बनाएं
- केक में मिलाएं
⦿ सामग्रालय का अनुभव :
हमारे देश को विरासत में मिलने वाले चावलों की कई किस्में हमारे खान पान से दूर हो चुकीं हैं। KISAN के प्रयास से ऑरगैनिक गुड़ को अपनी दिनचर्या के खाने में मिलाएं। सामग्रालय का अनुभव काफी अच्छा रहा। अब समय है आपके अनुभव में KISAN Jaggery को शामिल करने का। नीचे दी गई नंबर पर जाकर इस प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते हैं।
गन्ने के गुड़ का सेवन
- चीनी के स्थान पर
- चाय में,मिठाई में
- मीठे पकवान बनाने में
- खीर, लड्डू, चूरमा
- खट्टी-मिठी सब्जी में
गन्ने के गुड़ के फायदे
- नैचुरल शुगर का सोर्स
- आयरन और गुड़ का सोर्स
- सर्दी-जुकाम से बचाए
- पाचन तंत्र का सुधारे
- शरीर को हाइड्रेट रखे